स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति का मुद्दा आज विधानसभा में उठा। कांग्रेस विधायक चातुरी नंद ने गत वर्षों में छात्रवृत्ति नहीं मिलने का मुद्दा मुठाया। सवाल के जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति का भुगतान मार्च से मार्च तक वितरण किया जाता है।
मंत्री ने बताया कि बजट के बाद जल्द छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाएगा। चातुरी नंद ने मार्च में छात्रवृत्ति के वितरण पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि छात्रवृति वितरण में देरी से छात्रों को उसका लाभ नहीं मिलता है। जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि तीन या छः महीने में भुगतान किया जाता है।
इस सवाल पर विधायक चातुरी नंद ने छात्रवृत्ति के कम भुगतान पर भी सवाल उठाये। जवाब में मंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि में राज्यांश और केंद्रांश से भुगतान होता है। कभी कभी केंद्रांश में देरी से भुगतान देरी हो जाती है।
इस जवाब पर स्पीकर डॉ रमन सिंह ने निर्देश दिया। उन्होंने मंत्री से कहा कि कम से कम तीन माह में छात्रवृत्ति भुगतान हो जाए यह सुनिश्चित कर लें, इससे छात्रों को सहुलियत हो जायेगी। जिसके बाद मंत्री रामविचार नेताम ने सदन में भरोसा दिलाया कि तीन माह में छात्रवृत्ति भुगतान होगा।