कबीरधाम। थाना पांडातराई क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया कला में होलिका दहन की रात हुई गंभीर मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 मार्च 2025 को ग्राम डोंगरिया कला निवासी अनुज निर्मलकर (उम्र 35 वर्ष) ने थाना पांडातराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी और रोहित उर्फ गोलू चंद्रवंशी ने एक राय होकर रास्ता रोककर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और हाथ, मुक्के व डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल (रा.पु.से.) और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आज, 20 मार्च 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामले के चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।