बीजापुर । पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। कुल 1241 पन्ने की चार्जशीट में पुलिस ने 72 लोगों को गवाह बनाया है। चार्जशीट में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर के अलावे महेंद्र रामटेक का नाम है।
पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर और भौतिक साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट पेश किया है। जानकारी के मुताबिक सुरेश चंद्राकर ने घटना के चार से पांच दिन पहले ही हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी। आरोप के मुताबिक मुकेश को अपने बाड़े में बुलाकर रॉड से कई वार किए गए। हत्या के 48 घंटे बाद गुगल लोकेशन से पत्रकार मुकेश चंद्राकर के भाई यूकेश चंद्राकर ने चट्टानपारा का पता तलाशा।
वहां सेप्टिक टैंक की हुई खुदाई में पुलिस ने पत्रकार के शव को बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियोंको गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अभी जेल में हैं। मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पूरे मामलेकी जांच एसआईटी कर रही है।
अब तक का पूरा घटनाक्रम
- 1 जनवरी 2025 की रात अचानक पत्रकार मुकेश अपने घर के पास से गायब हो गया।
- उसी रात सुरेश चंद्राकर ने पूरी प्लानिंग के बाद बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश की हत्या अपने फार्म हाउस में कर शव को सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया।
- 2 जनवरी को मुकेश के भाई युकेश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
- 3 जनवरी की देर शाम मोबाइल (गूगल) लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा स्थित बाड़ा से मुकेश की बॉडी पुलिस ने बरामद की गयी।
- 4 जनवरी को बस्तर आईजी ने पूरे मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
- मामला गंगालूर से मिरतुर 100 करोड़ की लागत वाली सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर की गई रिपोर्टिंग से जुड़ा हुआ था
- रिपोर्टिंग से खफा सुरेश चंद्राकर ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की साजिश रची थी
- इस मामले में सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए।
- सुरेश के भाई रितेश, दिनेश और कर्मचारी महेंद्र रामटेके को गिरफ्त में लेने ने 3 दिन बाद हैदराबाद से मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया।
- जिस जगह से मुकेश का शव बरामद हुआ था, एसआईटी ने उसे सील कर रखा है
- हत्या के बाद से सुरेश की प्रापर्टी कुर्की की लगातार मांग उठ रही है
- मामले में भ्रष्टाचार के संलिप्तत को लेकर पीडब्ल्यूडी के पूर्व ईई, एसडीओ समेत 4 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है
- 18 मार्च को कोर्ट में हत्या मामले में चालान पेश किया गया।
- अभी जेल में बंद हैं सभी आरोपी