आज प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सवालों का जवाब देंगे। प्रश्नकाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, डाक्टरों की कमियां सहित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल पूछे जायेंगे।
आज ध्यानाकर्षण में पीएचई विभाग में सब इंजीनियर के पद पर सिविल इंजीनियरिंग डिग्री धारकों को आवेदन देने से रोकने का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उठायेंगे।
वहीं द्वारिकाधीश यादव कीटनाशक दवाईयों को कृषि सेवा केंद्र में अवैध रूप से बेचे जाने की तरफ से कृषि मंत्री का ध्यान आकृष्ट करायेंगे। आज वित्त मंत्री और गृहमंत्री के बजट प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।