छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार और अंबिकापुर में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। पहली घटना बलौदाबाजार की है, जहां तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं अंबिकापुर जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना का पहला मामला बलौदाबाजार क्षेत्र का है। यहां होली की खुशियां मातम में बदल गयी। बताया जा रहा है कि रायपुर-बलौदाबाजार नेशनल हाइवे 130 पर आज देर शाम बिनौरा मोड़ के पास कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत एक अन्य शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक अमेरा गांव के निवासी था, जो कि अपने 3 साल के बेटे और दोस्त के साथ बाजार आया हुआ था।
वहीं दूसरी घटना अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर घटित हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक पर ससुर-दामाद सोनतरई से अपने घर मोहनपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार ससुर दामाद की मौके पर ही मौत हो गयी। उदयपुर थाना क्षेत्र में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी में रखवा दिया है। वहीं होली से ठीक पहले हुए इस हादसे की जानकारी के बाद परिवार में मातम व्याप्त है।