रायपुर 11 मार्च 2025। विधानसभा में आज महतारी वंदन योजना का मुद्दा खूब गरमाया। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के सवाल पर हुई नोंकझोंक और नारेबाजी के बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। दरअसल कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने महतारी वंदन योजना का लाभ कई महिलाओं को नहीं मिलने का मुद्दा उठा।
जवाब में महिला बाल विकास मंत्री ने तंज कसते हुए ये कह दिया कि अगर मैं बोल दूंगी, तो आप कहेंगे कि पिछली सरकार पर दोष दे रहे हैं। मंत्री के इस जवाब के बाद विपक्षी विधायक भड़क गये और नारेबाजी करने लगे। दरअसल अपने जवाब में महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि अभी प्रदेश में ऐसे 3971 ऐसे आवेदक हैं, जिनके खाते में एक भी बार पैसे का भुगतान नहीं हुआ है।वजह पूछने पर मंत्री ने बताया कि खाते में पैसा नहीं जाने की कई वजह है। किसी आवेदक का खाते का आधार से लिंक नहीं है, कुछ आवेदक दिवंगत हो गये हैं, कुछ के खाते नंबर सही नहीं हैं, ऐसे में जब विभाग की तरफ से पैसे भेजे जाते हैं, तो पैसा डिलिवर्ड नहीं होता है।
इस जवाब के बाद कांग्रेस की तरफ से उमेश पटेल ने कहा कि एक साल योजना को शुरू हुए हो गया, बावजूद अब तक विभाग ने इन कमियों को दूर नहीं किया है। कब तक ये कमियां दूर होगी, जिसके बाद अब मंत्री ने जवाब दिया कि यथाशीघ्र ये सारी दिक्कत पूरी कर ली जायेगी।
कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा महतारी वंदन में कितने ऐसे हितग्राही है, जिनको अभी तक एक भी किश्त नहीं मिली है। मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा जिन्होंने फॉर्म भरा है उनको लाभ मिला है। ऐसे 69 लाख है जिनको लाभ मिल रहा है, 3971 को त्रुटि की वजह से भुगतान नहीं हुआ है।मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों का सदन में हंगामा किया। विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और फिर जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का सदन से वॉकआउट हो गया।