दिनांक 11.03.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक, नायब तहसीलदार बोड़ला सुश्री रितु श्रीवास एवं चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक श्री विमल लावनिया की उपस्थिति में आगामी होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के संबंध में *शांति समिति बैठक* आयोजित की गई।
बैठक में चौकी पोड़ी अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के नवनिर्वाचित सरपंच, गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया गया कि होली एवं ईद पर्व को पारंपरिक रूप से आपसी सामंजस्य, भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।
बैठक में निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई—
– होली पर्व के दौरान रंग-गुलाल का प्रयोग मर्यादित एवं पारंपरिक रूप से किया जाए।
– नशे से दूर रहते हुए त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।
– किसी भी प्रकार के वाद-विवाद अथवा अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया।
– यदि किसी भी स्थान पर कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल पुलिस चौकी को सूचना देने हेतु कोटवार एवं नागरिकों को निर्देशित किया गया।
चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक श्री विमल लावनिया ने सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर समय शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तत्पर रहेगा एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा डीएसपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतत् निगरानी रखी जा रही है।