लोहारा, 01 मार्च 2025 – नगर पंचायत स लोहारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज माँ शीलता मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व नगर पंचायत प्रशासन ने किया, जिसमें उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उत्साह और गरिमा से भरा आयोजन
शपथ ग्रहण समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 150-200 लोगों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी ऐतिहासिक बना दिया। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों ने विधिवत रूप से शपथ ली और नगर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से—
लालराम साहू (अध्यक्ष मंडल, लोहारा)
गोपाल साहू (मंडल प्रभारी, लोहारा)
जसविंदर बग्गा (जिला मीडिया प्रभारी)
ईश्वरी साहू (जिला पंचायत सदस्य वार्ड-14)
शोहन सियोपासक (मंडल महामंत्री, लोहारा)
दानी मिश्रा, सत्य प्रकाश तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री विजय शर्मा का संबोधन
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि “स लोहारा के विकास को गति देने के लिए एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता थी, और आज इस मंच से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आने वाले वर्षों में नगर का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।” उन्होंने स्थानीय प्रशासन को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और जनहित में कार्य करने पर जोर दिया।
जनता को नई उम्मीदें
शपथ ग्रहण के दौरान जनता में उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नए नेतृत्व के अंतर्गत नगर में सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद अतिथियों और आमजन ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। नगर के नवनिर्वाचित पार्षदों ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया।
यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल एक औपचारिकता थी, बल्कि स लोहारा नगर के उज्जवल भविष्य की एक नई शुरुआत का प्रतीक भी है।